Bareilly News: 1895 परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे किचन गार्डन

बरेली। 1895 परिषदीय विद्यालयों में किचन गार्डन बनाया जाएगा। मध्याह्न भोजन परियोजना के तहत करीब 37 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। प्रति विद्यालय दो हजार रुपये मिलेंगे। इससे विद्यालयों में पॉलीबैग, गमलों की व्यवस्था करके यहां सब्जियां व अन्य खाद्य सामग्री उगाई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने बताया कि अब तक जिले के 610 विद्यालयों में ही किचन गार्डन के तहत फूल गोभी, टमाटर, मिर्च, धनिया, खीरे आदि फल व सब्जियां उगाई जाती रही हैं। अब ये कार्य वृहद स्तर पर होने जा रहा है। इसके तहत जिले के 1895 विद्यालयों को प्रति विद्यालय के हिसाब से 2000 रुपये दिए जाएंगे। इससे 113 विद्यालयों को छोड़कर अन्य लगभग सभी परिषदीय विद्यालयों में किचन गार्डन तैयार किया जा सकेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: 1895 परिषदीय विद्यालयों में बनेंगे किचन गार्डन #KitchenGardensWillBeBuiltIn1895CouncilSchools. #SubahSamachar