Kitchen Tips and Tricks: चिपचिपे हो गए हैं रसोई के डिब्बे ? चायपत्ती की मदद से यूं करें साफ
Kitchen Tips and Tricks: हर किसी महिला के लिए उनके घर की रसोई काफी अहम होती है। जिसे वो काफी जतन से सजाती हैं और उसमे बड़े प्यार से खाना बनाती हैं। भले ही रसोई की कितनी भी सफाई कर ली जाए पर कुछ-कुछ दिनों में ही रसोई में रखे डिब्बे चिपकने लगते हैं। उनपर तेल की एक अजीब सी परत जमा हो जाती है। अगर इन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाए तो डिब्बों पर चिकनाई की एक परत जमा हो जाती है। जिसे निकालने के लिए घंटो तक हाथ से घिसाई करनी पड़ती है। अगर आपकी रसोई में भी ऐसे डिब्बे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इन डिब्बों को आसानी से साफ करने के लिए आज हम आपको एक नुस्खा बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको सिर्फ चायपत्ती की जरूरत है। आप इस्तेमाल की हुई चायपत्ती से डिब्बों की चिकनाई हटा सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादामेहनत करनेकी भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 11:13 IST
Kitchen Tips and Tricks: चिपचिपे हो गए हैं रसोई के डिब्बे ? चायपत्ती की मदद से यूं करें साफ #Food #National #KitchenTips #Tea #SubahSamachar