Kitchen Tips: खाना बनाना नहीं आता है ? घबराएं नहीं, अपनी पहली रसोई में इस आसान विधि से बनाएं सूजी का हलवा
Suji Halwa Recipe For Pehli Rasoi:शादी के बाद हर नयी दुल्हन के लिए पहली रसोई एक खास परंपरा होती है, जो नए जीवन की मीठी शुरुआत का प्रतीक मानी जाती है। इस रस्म में दुल्हन को घर के लिए कुछ मीठा बनाना होता है, जिसे पूरा परिवार मिलकर खाता है और शुभकामनाएं देता है। बहुत सी लड़कियां ऐसी होती हैं, जिन्हें खाना बनाना नहीं आता है। ऐसी लड़कियों के लिए हम एक आसान रेसिपी लेकर आए हैं सूजी का हलवा बनाने की, जिसे बनाना सरल है और ये स्वाद में भी बेहद लाजवाब होता है।। ये भारतीय घरों की सबसे लोकप्रिय स्वीट डिश में से एक है। कम सामग्री और कम समय में तैयार होने वाला ये हलवा पहली रसोई के लिए बिल्कुल परफेक्ट विकल्प है। तो अगर आप भी पहली बार रसोई में कदम रख रही हैं, तो सूजी का हलवा न सिर्फ आसान है बल्कि परिवार का दिल जीतने के लिए भी बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:53 IST
Kitchen Tips: खाना बनाना नहीं आता है ? घबराएं नहीं, अपनी पहली रसोई में इस आसान विधि से बनाएं सूजी का हलवा #Food #National #KitchenTips #SujiHalwa #SubahSamachar
