Kitu Gidwani: किटू गिडवानी ने किया था आमिर खान के साथ इस फिल्म में काम, फिल्म के इस कलाकार को बताया अपना गुरु

बॉलीवुड के सितारे मिस्टर परफेक्शनिस्ट को चाहने वाले उनके फैंस पूरे देश और विदेशों में भी हैं। अभिनेता सिनेमा में तीन दशक से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वो इंडस्ट्री में नए आए थे और इंडस्ट्री के लिए कुछ भी नहीं थे। हाल ही में उनकी सह कलाकार रही किटू गिडवानी ने आमिर को लेकर बात की है। कीटू साल 1984 में आई फिल्म 'होली' में आमिर के साथ काम कर चुकी हैं। ये पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें आशुतोष गोवारिकर और नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 09:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kitu Gidwani: किटू गिडवानी ने किया था आमिर खान के साथ इस फिल्म में काम, फिल्म के इस कलाकार को बताया अपना गुरु #Bollywood #National #KituGidwani #KituGidwaniFamily #AamirKhan #KituGidwaniNetWorth #NaseeruddinShah #NaseeruddinShahSon #AamirKhanMovies #SubahSamachar