KKR vs CSK Playing 11: प्लेऑफ के लिए कोलकाता को हर हाल में जीतना होगा मैच, सामने होगी चेन्नई की चुनौती
पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से भले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा पहले की तरह बरकरार है। खासतौर पर बात कोलकाता की हो तो उन पर धोनी का बुखार चढ़ते देर नहीं लगती है। फिर क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में इस बार यह बात घर कर गई है कि ओनी का यह अंतिम आईपीएल हो सकता है और उनका यह इंडन गार्डन पर अंतिम मुकाबला होगा। यही कारण है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले में इंडन गार्डन पीले रंग में रंग सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:52 IST
KKR vs CSK Playing 11: प्लेऑफ के लिए कोलकाता को हर हाल में जीतना होगा मैच, सामने होगी चेन्नई की चुनौती #CricketNews #National #KkrVsCskPlaying11 #KkrVsCskDream11Prediction #KolkataKnightRidersVsChennaiSuperKingsPlayi #IplPlaying11 #IplPlaying11Today #KkrVsCskTeamPrediction #IplTodayMatchPlaying11Prediction #Ipl #SubahSamachar