Siddharthnagar News: हर घर दस्तक दें आशा, लोगों को करें जागरूक

संवाद न्यूज एजेंसी भनवापुर। क्षेत्र की सीएचसी सिरसिया में बृहस्पतिवार को आशा, संगिनी व एएनएम की समीक्षा बैठक हुई। इसमें खराब कार्य करने वाली आशाओं को चेतावनी देते हुए अधीक्षक ने कहा कि एक माह में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूरा करें, नहीं तो पद से निष्कासन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने बताया कि आशा बहुएं 11 से 31 जुलाई तक दस्तक कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मच्छर से बचाव, हाथ धोने के फायदे, शौचालय के इस्तेमाल, शुद्ध पेयजल, दिमागी बुखार, वैक्सीन के फायदे, चूहे व छछूंदर से होने वाली बीमारियों आदि की ग्राम वासियों को जानकारी दें। उन्होंने बताया कि डायरिया प्रबंधन में ओआरएस पाउडर व जिंक टेबलेट उपयोगिता के विषय में जागरूक करें। अधीक्षक ने कहा कि इस दौरान आशा बहुएं योग्य दंपती के अंतिम मासिक तिथि के अपडेशन, गर्भवतियों का शीघ्र पंजीकरण, फोलिक एसिड वितरण, नवजात शिशु व बच्चों की देखभाल कार्यक्रम तथा संस्थागत प्रसव पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि एएनएम व पर्यवेक्षक के द्वारा गांव में जाकर आशा बहू के कार्यों का सहयोगात्मक भौतिक पर्यवेक्षण तथा मौके पर ही गलतियों में सुधार करवाना बहुत जरूरी है। इस दौरान मेराज अहमद, राजीव त्रिपाठी, सुखदेव सिंह, ध्रुव चंद, मनोज कुमार, राहुल कुमार, सुशीला, शालिनी सिंह, शशि कला, कमलावती आदि उपस्थित रहे।गोद भराई कार्यक्रम आयोजित : बढ़नी। ग्राम पंचायत औंरहवा में बाल विकास परियोजना विभाग की तरफ से टीकाकरण सत्र के साथ ही गर्भवतियों के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा।गोद भराई की रस्म के साथ, विभाग ने पौष्टिक आहार, आयरन की गोलियां, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और प्रेरणादायक संदेश भी दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने कहा कि गर्भवतियों का सही पोषण और देखभाल ही स्वस्थ शिशु व समाज की कुंजी है। उन्होंने सभी महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना और पोषण अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
SIDDHARTHNAGAR NEWS



Siddharthnagar News: हर घर दस्तक दें आशा, लोगों को करें जागरूक #SIDDHARTHNAGARNEWS #SubahSamachar