25 Years of Kya Kehna: मजबूरी में कास्ट हुए सैफ, टाइटल के लिए करना पड़ा संघर्ष; जानें फिल्म के अनसुने किस्से
2000 के दशक में बॉलीवुड में लव स्टोरी और एक्शन फिल्मों का बोलबाला था, उसी दौरान कुंदन शाह के निर्देशन में 19 मई, 2000 को एक फिल्म आई क्या कहना। इस फिल्म ने ना सिर्फ सामाजिक सोच को झकझोरा, बल्कि संवेदनशील विषयों पर आधारित फिल्मों को दिखाने का साहस भी दिखाया। प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और चंद्रचूड़ सिंहअभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी।फिल्म के विषय को देखते हुए निर्माताओं तक नेइसे नकार दिया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इस फिल्म का संगीत लोगों के दिलों-दिमाग में इस कदर छाया था कि वो हमेशा इसे गुनगुनाते रहते थे। आज सोमवार के दिन'क्या कहना' फिल्म ने अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के सिल्वर जुबिली के मौके पर जानेंगे इससे जुड़े 10 किस्सों के बारे में। आइए जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 06:45 IST
25 Years of Kya Kehna: मजबूरी में कास्ट हुए सैफ, टाइटल के लिए करना पड़ा संघर्ष; जानें फिल्म के अनसुने किस्से #Bollywood #Entertainment #National #KyaKehna #25YearsOfKyaKehna #PreityZinta #SaifAliKhan #SubahSamachar