Box Office: केसरी 2 अर्धशतक के करीब, जानिए बुधवार को क्या रहा जाट से लेकर ओडेला 2 तक का हाल?

बीते दिन बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की केसरी 2 की कमाई में गिरावट देखनी को मिली। वहीं जाट, गुड बैड अग्ली और ओडेला 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर दिखा। शुरुआती दिनों से ही जाट के आगे 'केसरी 2' पस्त दिखाई पड़ रही है। हालांकि, अब 'जाट' के कारोबार में भी कमी दिखी है।आइए जानते हैं इन फिल्मों ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया और क्या है इनका हालिया प्रदर्शन।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Box Office: केसरी 2 अर्धशतक के करीब, जानिए बुधवार को क्या रहा जाट से लेकर ओडेला 2 तक का हाल? #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #BoxOfficeCollectionOfKesari #SubahSamachar