Haryana Budget: 50 लाख नई नौकरियां, नौ जिलों में जच्चा-बच्चा केंद्र, प्रमुख शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग

विकसित हरियाणा का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते हुए सोमवार को सशक्त हरियाणा की मजबूत नींव रखी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पहली बार प्रदेश का बजट 2.05 लाख करोड़ का पार कर गया। उनके पहले बजट में भविष्य की चुनौतियों से निपटने की चिंता और राज्य में गहरी होती सामाजिक समस्या नशे को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धिता का संगम भी दिखा। घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने के संकल्प को पूरा करते हुए लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया। 2047 के लिए हरियाणा को सक्षम बनाने के लिए सीएम सैनी ने बजट में डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर के नाम से विभाग बनाने की घोषणा की। यह विभाग आगामी चुनौतियां, विषमताओं और आर्थिक विकास की नई संभावनाओं को भांप कर सभी विभागों को नीतिगत सुझाव देगा और उनकी क्षमता भी बढ़ाएगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई ) की संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हरियाणा एआई मिशन की भी घोषणा की। इसके तहत गुरुग्राम और पंचकूला को एआई हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए विश्व बैंक की ओर से 474 करोड़ रुपये की सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है। एआई मिशन के जरिये सरकार 50 हजार से अधिक युवाओं प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वह नई नौकरियों के लिए तैयार हो जाएं। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए संकल्प प्राधिकरण गठन करने का निर्णय लिया। यह प्राधिकरण पूरे प्रदेश में नशे की मांग और आपूर्ति दोनों को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम करेगा। प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2,000 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 18, 2025, 05:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Budget: 50 लाख नई नौकरियां, नौ जिलों में जच्चा-बच्चा केंद्र, प्रमुख शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग #CityStates #Chandigarh-haryana #HaryanaBudget2025-26 #HaryanaBudgetSession #HaryanaBudgetNews #CmNayabSinghSaini #हरियाणाबजट #हरियाणाबजट2025 #HaryanaNews #SubahSamachar