Rabindranath Tagore: फिल्मों में आज भी जिंदा हैं टैगोर के विचार, स्त्री-विमर्श के मुद्दों ने छोड़ी अमिट छाप

रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता के जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी में हुआ था। आज बुधवार के दिन टैगोर साहब की 164वीं जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। रवींद्रनाथ टैगोर का सिनेमा से गहरा नाता था और उन्होंने साल 1932 में आई एक फिल्म का निर्देशन भी किया था। टैगोर का सिनेमा से प्रत्यक्ष संबंध सीमित रहा, लेकिन उनकी रचनाओं और विचारों ने भारतीय फिल्मों को एक अलग नजरिया और गहराई प्रदान करने का काम किया। आइए जानते हैं टैगोर के फिल्मी योगदान के बारे में।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 02:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rabindranath Tagore: फिल्मों में आज भी जिंदा हैं टैगोर के विचार, स्त्री-विमर्श के मुद्दों ने छोड़ी अमिट छाप #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #RabindranathTagore #RabindranathTagoreFilms #SubahSamachar