Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एप से मतदान होगा? निकाय उप-चुनाव में सफल प्रयोग कर चुका है राज्य

इसी साल 28 जूनमें बिहार में नगर निकाय का उप-चुनाव हुआ था। इसमें बिहार के निर्वाचन विभाग ने मोबाइल एप के जरिए वोटिंग का विकल्प रखा था। इस विकल्प के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय लोग संशय में थे, लेकिन ऑनलाइन निबंधन कराने वालों में से करीब 70.2 प्रतिशत मतदाताओं ने एप के जरिए मतदान कर इसे सफल माना। लोग जानना चाह रहे है कि निकाय उप-चुनाव में सफल प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य अपने विधानसभा चुनाव में एप से वोटिंग करा रहा है या नहीं कैसे और किसने कराया था वह चुनाव इस बार क्या हो रहा है छह घंटे के लिए ही ई-वोटिंग की सुविधा दी गई थी इसी साल को राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव में बिहार में ई-वोटिंग करवाई थी। यह सुविधा वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक रूप से दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती महिला एवं प्रवासित मजदूर मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर उनके घरों से ही सुरक्षित, गोपनीय एवं सुलभतरीके से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। छह घंटे के लिए ही ई-वोटिंग की सुविधा दी गई थी। उस वक्त राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा था कि नगर निकाय चुनाव पहली बार प्रयोग हो रहे 'ई-वोटिंग' प्रणाली से 40280 मतदाताओं ने सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कराया था। मतदाताओं ने पहली बार ई-वोटिंग 'SECBHR' और ई-वोटिंग SECBIHAR मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे मतदान किया था। देश के पहले ई-वोटर का नाम जान लीजिए, बिहार के निकाय चुनाव में ई-वोटिंग का सफल रहा प्रयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए कई एप लॉन्च हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय में ई-वोटिंग के सफल प्रयोग होने के बाद यह भी कहा गया था कि इसका प्रयोग आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी हो सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। एक तर्क यह भी है कि नगर निकाय चुनाव छोटे स्तर पर हुआ था। विधानसभा चुनाव का दायरा इसकी तुलना में काफी बड़ा है। पहले चरण की 131 सीटों पर तीन करोड़ 75 लाख 13302 मतदाता हैं। इतने व्यापक पैमाने पर ई-वोटिंग इतनी जल्दी सफल नहीं हो पाती। इस कारण भारत निर्वाचन आयोग ने ई-वोटिंग पर इस बार बात नहीं की। हालांकि, मतदाताओं की सुविधा के लिए कई एप जरूर लॉन्च कर दिए। मतदाता इसके जरिए अपना वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजना, बूथ खोजना, वोटर आईडी कार्ड समेत कई जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। लेकिन, डिजिटल इंडिया के इस दौर में बिहारवासियों में जो ई-वोटिंग को लेकर आस जगी थी, फिलहाल उस दिशा में कोई अपडेट नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 05:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एप से मतदान होगा? निकाय उप-चुनाव में सफल प्रयोग कर चुका है राज्य #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection2025 #BiharNews #VoterList #BiharVoterListUpdates #BiharElections #BiharElectionNews #FirstTimeVoters #SubahSamachar