सात मिनट में बना गाना, इस वजह से रिप्लेस हुए संजय दत्त; 'बॉर्डर 2' देखने से पहले पढ़ें 'बॉर्डर' के किस्से
सिनेमाघरों में आज फिल्म 'बॉर्डर 2' रिलीज हो गई है। इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म 'बॉर्डर' (1997) का सीक्वल है। फिल्ममेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी 'बॉर्डर' की तरह कामयाब होगी। फिल्म 'बॉर्डर' आज भी कई मामलों में खास है। इस फिल्म की कहानी और गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। ऐसे में 'बॉर्डर 2' देखने से पहले आइए जानते हैं 'बॉर्डर' से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। असली कहानी पर आधारित फिल्म 'बॉर्डर' साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। इस युद्ध में दो भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इसमें 120 भारतीय सेना के सैनिकों ने 3 हजार दुश्मन सेना को हराया था। फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी, जो असल जिंदगी के हीरो थे। सनी देओल ने इस रोल के लिए 1.2 करोड़ रुपये फीस ली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 16:15 IST
सात मिनट में बना गाना, इस वजह से रिप्लेस हुए संजय दत्त; 'बॉर्डर 2' देखने से पहले पढ़ें 'बॉर्डर' के किस्से #Bollywood #Entertainment #National #Border2 #Border2ReleaseDate #Border #BorderTale #KnowAboutBorder #BorderStory #BorderCast #SubahSamachar
