UP Police: जान लें यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी....नए भर्ती पुलिसकर्मी ध्यान दें, एक गलती से जाएगी नौकरी
पुलिस कमिश्नरेट में निरीक्षक से लेकर सिपाही तक की रील वायरल हो चुकी है। पुलिसकर्मियों को कुर्सी और नाैकरी से भी हाथ धोना पड़ा। इससे पुलिसकर्मियों को डयूटी के दाैरान सोशल मीडिया से दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं रिक्रूट आरक्षियों को भी सोशल मीडिया पॉलिसी सिखाई जा रही है। शासन स्तर से गाइड लाइन जारी हुई है कि पुलिसकर्मी डयूटी पर तैनाती के दाैरान सोशल मीडिया पर न रील बनाएंगे और न ही कोई पोस्ट करेंगे। गोपनीय जानकारी भी साझा नहीं कर सकते हैं। अपनी वर्दी और सर्विस असलहे के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करने की मनाही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 08:58 IST
UP Police: जान लें यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पॉलिसी....नए भर्ती पुलिसकर्मी ध्यान दें, एक गलती से जाएगी नौकरी #CityStates #Agra #UttarPradesh #UpPoliceSocialMediaPolicy #PoliceReelsBan #NewPoliceRecruits #SocialMediaGuidelines #On-dutyPostingBan #PoliceTraining #ConfidentialInformation #यूपीपुलिससोशलमीडियापॉलिसी #पुलिसरीलवायरल #नएभर्तीआरक्षी #SubahSamachar
