Box Office Collection: शनिवार को परम सुंदरी का बढ़ा कलेक्शन, कुली के आगे नतमस्तक हुई वॉर 2
सिनेमाघरों में इस समयदर्शकों को कई फिल्में देखने को मिल रही हैं। इस कड़ी में 'परम सुदंरी' से लेकर 'कुली', 'वॉर 2' और 'महावतार नरसिम्हा' जैसी फिल्में शामिल हैं। शनिवार कादिन सभी फिल्मों के लिए शुभ समाचार लेकर आया, क्योंकि सबके कलेक्शन मेंबढ़त देखने को मिली है। जान्हवी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म'परम सुंदरी' ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं अन्य फिल्मों के लिए कैसा साबित हुआ शनिवार।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 08:21 IST
Box Office Collection: शनिवार को परम सुंदरी का बढ़ा कलेक्शन, कुली के आगे नतमस्तक हुई वॉर 2 #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #ParamSundari #Day2CollectionOfParamSundari #MahavatarNarsimha #CoolieDay17Collection #War2Day17Collection #SubahSamachar