Tips: ज्ञान के साथ कौशल भी जरूरी; इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट्स और सॉफ्ट स्किल्स से करें खुद को नौकरी के लिए तैयार
Career Tips By Expert: वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति को लेकर एक बड़ा सवाल है कि क्या शिक्षण का आधार केवल ज्ञान होना चाहिए या फिर कौशल भी समान रूप से महत्वपूर्ण है पारंपरिक दृष्टिकोण में शिक्षा का फोकस ज्ञान पर रहा है, जिसमें जानकारी, तथ्य और अवधारणाओं की समझ शामिल होती है। ज्ञान-आधारित शिक्षा का अर्थ है पड़ना, सुनना और समझना। वहीं दूसरी ओर, कौशल-आधारित शिक्षा में हासिल किए नए ज्ञान को जमीनी स्तर पर उतार कर वास्तविक जीवन में उसका उपयोग करना शामिल है। आज के प्रतिस्पर्धात्मक और बदलते दौर में शिक्षण पद्धति में व्यावहारिक कौशल का समावेश अनिवार्य हो गया है, जिसे समझना प्रत्येक छात्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 11:58 IST
Tips: ज्ञान के साथ कौशल भी जरूरी; इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट्स और सॉफ्ट स्किल्स से करें खुद को नौकरी के लिए तैयार #GovernmentJobs #Education #National #Tips #Career #Skills #SubahSamachar