Chamba News: कोहलड़ी-तलाई सड़क का 3.5 करोड़ से होगा विस्तार

खज्जियार (चंबा)। कोहलड़ी से तलाई तक सड़क विस्तारीकरण का कार्य 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इस परियोजना से तड़ोली से डलहौजी वाया तलाई की दूरी 32 किमी रह जाएगी, जो पहले 50 किमी थी। इस 18 किमी की दूरी में कटौती से खज्जियार और डलहौजी आने वाले पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। पीडब्ल्यूडी लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से 20 किमी लंबी सड़क का विस्तार कर रहा है। विभाग ने आधे से अधिक कार्य पूरा कर लिया है और इसे युद्धस्तर पर जारी रखा है। सड़क को चौड़ा और पक्का करने का काम चल रहा है। वर्तमान में पर्यटक वाया बनीखेत होकर डलहौजी जाते हैं, जो करीब 60 किमी की दूरी है। नई सड़क के पूरा होने से वाया कोहलड़ी होकर सफर सुगम और कम दूरी का होगा। कोहलड़ी क्षेत्र चारों तरफ से देवदार के जंगलों से घिरा है, जिससे इस मार्ग पर पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शैलेश राणा ने बताया कि सड़क के विस्तारीकरण का काम अगले साल तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2024, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: कोहलड़ी-तलाई सड़क का 3.5 करोड़ से होगा विस्तार #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar