Noida News: पर्यवेक्षक अधिकारी बनी वैदपुरा की कोमल

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के वैदपुरा गांव की रहने वाली कोमल नागर यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा-2025 में सफल रही हैं। वह एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग (आईसीडीएस) में पर्यवेक्षक अधिकारी बनी हैं। उनकी सफलता से परिजन और ग्रामीण काफी खुश है। पिता सुखबीर सिंह गुर्जर किसान है और खेती से परिवार को पालन-पोषण कर रहे हैं। कोमल ने गांव के श्री संत विनोवा इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज से स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई की। हाल ही में सी-टीईटी व यूपी टीईटी की परीक्षा पास की है। विषम परिस्थितियों में कोमल ने लगन व मेहनत से सफलता हासिल की है। कोमल नागर का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के एक बयान से उसको प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा था कि जब तक गरीब, किसान व मजदूर के बच्चे पढ़ लिखकर सरकारी कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पर्यवेक्षक अधिकारी बनी वैदपुरा की कोमल #KomalOfVaidpuraBecameSupervisoryOfficer #SubahSamachar