Korba News: बेटे ने पिता की पीटकर की थी हत्या, तीन महीने बाद पुलिस ने दबोचा

कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के सिरकी झाबर बस्ती में तीन माह पहले पुत्र ने अपने ही पिता की पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने तीन माह बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय शंकर खांडे तीन माह पहले शराब के नशे में घर पहुंचा। किसी बात को लेकर उसके पिता परश खांडे से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घर पर मौजूद आरोपी की मां और पत्नी ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। सूचना पर बस्ती के लोग एकत्रित हुए और दीपका थाना पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश जारी रखी। आरोपी पिछले तीन माह से फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने परिवार वालों से मिलने कोरबा आया है और पुलिस के डर से घर न जाकर दीपका खदान के आसपास घूम रहा है। मुखबिर की जानकारी पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि शंकर घटना के बाद हैदराबाद चला गया था, जहां वह मजदूरी कर रहा था। पत्नी बच्चों और मां से मिलने के लिए वह वापस झाबर सिरकी आया था। उसकी पत्नी और बच्चे हैं, जबकि बूढ़ी मां मजदूरी कर अपना जीवन चला रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba News: बेटे ने पिता की पीटकर की थी हत्या, तीन महीने बाद पुलिस ने दबोचा #CityStates #Korba #KorbaNews #Chhattisgarh #SubahSamachar