जाति प्रमाणपत्र न बनने से परेशान कोरी समाज ने सौंपा ज्ञापन
सरधना। तहसील क्षेत्र में कोरी समाज के लोगों को जाति प्रमाणपत्र न बनने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार आवेदन और शिकायतों के बावजूद जब सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को समाज के प्रतिनिधियों ने अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।समाज के लोगों ने बताया कि वह लंबे समय से तहसील में जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी न होने के चलते उनके प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जा रहे हैं। इस कारण उनके बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधियों ने बताया कि बीच में कुछ लोगों के प्रमाणपत्र बनाए गए थे, लेकिन बाद में प्रक्रिया रोक दी गई। तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ज्ञापन देने वालों में सुक्खन सिंह, मुकेश कुमार कोरी, रहमी कोरी, नत्थू कोरी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। अपर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 18:52 IST
जाति प्रमाणपत्र न बनने से परेशान कोरी समाज ने सौंपा ज्ञापन #KoriCommunity #TroubledByNotGettingCasteCertificate #SubmittedAMemorandum #SubahSamachar