Kota News: किन्नर समाज के दो गुट बीच सड़क पर भिड़े, एक-दूसरे पर मारपीट और अपहरण का आरोप; जानें

कोटा जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच इलाके को लेकर विवाद ने सड़क पर ही हंगामे और मारपीट का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए और जबरन गाड़ी में बैठाने का भी प्रयास किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। घटना अनंतपुरा थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से झगड़ा शांत कराया। इलाके के बंटवारे और पुराने विवाद को लेकर भिड़े गुट अनंतपुरा थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह के अनुसार, झगड़ा इलाके के बंटवारे और आपसी रंजिश को लेकर हुआ। दोनों पक्ष एक ही गुरु के चेले बताए गए हैं। रीना किन्नर और काजल किन्नर के बीच बीते कुछ महीनों से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद उन्हें थाने बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही वे थाने से बाहर निकले, दोनों गुट फिर से आपस में भिड़ गए और सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक सदस्य को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश भी की। यह भी पढ़ें-Jhunjhunu News:36 घंटे में अंधे हत्याकांड का खुलासा, बैंक मैनेजर और ईंट भट्टा मालिक समेत पांच आरोपी गिरफ्तार रीना किन्नर पर लगे गंभीर आरोप काजल किन्नर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रीना किन्नर ने पहले उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। थाने से फोन आने के बाद वह वहां पहुंची थी, जहां रीना अपने 10-15 साथियों के साथ मौजूद थी। काजल का आरोप है कि रीना और उसके साथियों ने उस पर हमला किया और उसका अपहरण करने की भी कोशिश की। काजल ने यह भी बताया कि रीना के साथ बूंदी, बारां, देवली और अंता से आए किन्नर भी मौजूद थे। काजल का यह भी आरोप है कि रीना कुछ महीने पहले हज यात्रा से लौटी है और उसने इस्लाम धर्म कबूल लिया है। काजल के मुताबिक, रीना अब उस पर भी इस्लाम अपनाने का दबाव बना रही है। पुलिस ने एक गुट को किया पाबंद घटना की सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। इसके बाद रीना किन्नर गुट को पाबंद किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी व वायरल वीडियो की मदद से मारपीट के पूरे घटनाक्रम की पुष्टि कर रही है। यह भी पढ़ें-Jaipur News:भजनलाल शर्मा तो हम सबको सूट करते हैं, हम क्यों विरोध करेंगे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें सरेआम सड़क पर हुए हंगामे और हाथापाई के दृश्य देखे जा सकते हैं। थाने के इतने पास हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota News: किन्नर समाज के दो गुट बीच सड़क पर भिड़े, एक-दूसरे पर मारपीट और अपहरण का आरोप; जानें #CityStates #Crime #Kota #Rajasthan #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #KotaHindiNews #KinnarSamajClash #KinnarGroupsClashOnTheRoad #FightingAmongKinnars #AttemptToKidnapKinnar #RajasthanCrime #SubahSamachar