Kotdwar Accident: गुमखाल-सतपुली मार्ग पर हादसा, खाई में गिरा डंपर, एक की मौत, दो घायल

गुमखाल-सतपुली मार्ग पर मंगलवार शामदर्दनाक हादसा हो गया।सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगा एक डंपर कुल्हाड़ मोड़ के पासगहरी खाई में गिर गया। हादसे में डंपर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। लैंसडौन पुलिस के अनुसार, गुमखाल-सतपुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवालिक कंपनी का डंपर मलबा डंपिंग का कार्य कर रहा था। कुल्हाड़ मोड़ के पास पहुंचते ही डंपर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में बॉबी (48) पुत्र रामकिशन, निवासी ग्राम अध्याना, नकुड़, जिला सहारनपुर (यूपी) की मौके पर ही मौत हो गई। Vikasnagar Accident:दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हादसा, खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत, हेल्पर घायल वहीं, शिवकुमार पुत्र संजीव और सूरज पुत्र जादवीर, दोनों निवासी यमुनानगर, हरियाणा को सतपुली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खाई से निकालकर हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया।कोतवाली पुलिस लैंसडौन के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar Accident: गुमखाल-सतपुली मार्ग पर हादसा, खाई में गिरा डंपर, एक की मौत, दो घायल #CityStates #Dehradun #Kotdwar #Uttarakhand #KotdwarAccident #Accident #RoadAccident #DumperFellIntoDitch #GumkhalAndSatpuli #SubahSamachar