Rajasthan: थ्रेसर-जेसीबी मशीनों से बनेगा भंडारे का प्रसाद, छापाला भैरुजी मंदिर का वार्षिकोत्सव, पायलट भी आएंगे

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में कोटपूतली इलाके की नीमकाथाना रोड पर कल्याणपुरा कलां ग्राम पंचायत के कुहाडा गांव में छापाला भैरूजी मंदिर का 14वां वार्षिकोत्सव 30 जनवरी को मनाया जाएगा। लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटने के लिए ग्रामीणों ने जगरे पर बड़ी-बड़ी बाटियों की सिकाई के बाद 2 थ्रेशर से 350 क्विंटल चूरमे की प्रसादी बनाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 00:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: थ्रेसर-जेसीबी मशीनों से बनेगा भंडारे का प्रसाद, छापाला भैरुजी मंदिर का वार्षिकोत्सव, पायलट भी आएंगे #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar