Mandi News: प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक चुने कृष्ण

पंडोह (मंडी)। पंडोह निवासी राधा कृष्ण वर्मा को अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया गया है। महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज प्रजापति ने बताया कि राधा कृष्ण वर्मा का योगदान और समर्पण समुदाय के लिए प्रेरणादायक है। उनकी नियुक्ति से संघ को और मजबूती मिलेगी। राधा कृष्ण वर्मा ने नियुक्ति पर खुशी जाहिर की। कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे और समुदाय के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। नियुक्ति के बाद जिला मंडी सहित हिमाचल प्रदेश के प्रजापति समुदाय में उत्साह का माहौल है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिदास प्रजापति, महासचिव रवि सिंह प्रजापति, प्रधान चमन लाल वर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक चुने कृष्ण #KrishnaElectedNationalPatronOfPrajapatiMahasangh #SubahSamachar