Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी सजावट के पांच अनोखे आइडिया, जो आपके मंदिर को स्वर्ग सा बना देंगे
Krishna Janmashtami 2025:कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है। जन्माष्टमी का पर्व भक्ति और कान्हा की लीलाओं को जीवंत करने का दिन है। इस दिन कान्हा जी के मंदिर और झांकी को सजाया जाता है, जो सिर्फ परंपरा नहीं बल्कि प्रेम और आस्था को व्यक्त करने का सुंदर तरीका है। आप भी बिना अधिक खर्च किए अपने घर के मंदिर को एकदम मथुरा और बृज की गलियों की तरह झांकियों के माध्यम से सजा सकते हैं। इस जन्माष्टमी 2025 पर अपने मंदिर को ऐसे सजाएं कि हर आने वाला भक्त भक्ति और सौंदर्य से मंत्रमुग्ध हो जाए।अगर आप चाहते हैं कि जन्माष्टमी पर आपका मंदिर सबसे खास दिखे, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे सजावट आइडियाज जो सबका ध्यान खींच लें। घर पर कैसे सजाएं कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी थीम बेस्ड सजावट चुनें इस जन्माष्टमी 2025 के लिए आप मंदिर को एक खास थीम में सजा सकते हैं जैसे, आप अपने मंदिर को मथुरा कारागार की थीम, वृंदावन के बागीचे की थीम या मोर पंख थीम दे सकते हैं। थीम तय करने से सजावट में एकरूपता आती है और देखने में यह बेहद आकर्षक लगती है। मोर पंख और फूलों की सजावट कान्हा जी को मोर पंख बेहद प्रिय हैं। मंदिर की छत, पृष्ठभूमि और झांकी में मोर पंख और ताजे फूलों का इस्तेमाल करें। गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा की माला से मंदिर का द्वार सजाना सुंदर और सुगंधित माहौल देगा। झांकी में लाइटिंग का जादू फेयरी लाइट, एलईडी स्ट्रिप और छोटी रंगीन लाइट्स झांकी को जादुई बना देती हैं। आप नीले और सुनहरे रंग की लाइट्स का इस्तेमाल करके मंदिर को दिव्य आभा दे सकते हैं। DIY सजावट आइटम घर में उपलब्ध कार्डबोर्ड, थर्माकोल और कपड़े का इस्तेमाल कर छोटे मंदिर, पालना और वृंदावन की झलक तैयार करें। यह सस्ती और क्रिएटिव सजावट का तरीका है। बाल गोपाल के लिए विशेष सजावट कान्हा जी की मूर्ति को नए वस्त्र, मोर पंख का मुकुट और सुंदर गहनों से सजाएं। पालने में रेशमी कपड़ा और फूलों की पंखुड़ियां बिछाएं, ताकि झांकी जीवंत लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:04 IST
Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी सजावट के पांच अनोखे आइडिया, जो आपके मंदिर को स्वर्ग सा बना देंगे #Lifestyle #National #Janmashtami2025 #KrishnaTemple #DecorationIdeas #SubahSamachar