Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण ने सीखी थी 64 दिनों में 64 कलाएं, जानिए क्या थी वो कलाएं

Krishna Janmashtami 2025: इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। श्रीकृष्ण और 64 कलाएं धर्मशास्त्रों में वर्णित है कि भगवान श्रीकृष्ण 64 कलाओं में पूर्ण निपुण थे, चाहे वह संगीत हो, नृत्य, या अन्य विद्या। आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने इन सभी कलाओं का ज्ञान केवल 64 दिनों में प्राप्त कर लिया था। पौराणिक कथाओं के अनुसार श्रीकृष्ण ने अपनी शिक्षा उज्जैन स्थित गुरु संदीपनि के आश्रम में प्राप्त की। उनके साथ भाई बलराम और सखा सुदामा भी वहां विद्या अध्ययन के लिए उपस्थित थे। माना जाता है कि यह स्थान विश्व का सबसे प्राचीन गुरुकुल माना जाता है। गुरु संदीपनि के मार्गदर्शन में श्रीकृष्ण ने कमसमय में ही 64 कलाओं का गहन ज्ञान अर्जित कर लिया, जो आज भी अद्वितीय माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह 64 कलाएं कौन सी हैं Janmashtami 2025:जन्माष्टमी पर क्यों खास है नाथद्वारा का छप्पन भोग जानिए इसके पीछे की अद्भुत कहानी Krishna Janmashtami 2025:कृष्ण जन्माष्टमी से पहले जरूर लाएं ये शुभ चीजें, जीवन में आएगी सुख-संपन्नता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण ने सीखी थी 64 दिनों में 64 कलाएं, जानिए क्या थी वो कलाएं #Religion #National #KrishnaJanmashtami2025 #LordKrishna64Arts #64SkillsOfKrishna #Kanha64Kala #SubahSamachar