Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान, होंगे सभी मनोकामनाएं पूर्ण
Janmashtami Puja Tips: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर वर्ष भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र होता है क्योंकि मान्यता है कि इस दिन की पूजा और भक्ति से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जन्माष्टमी के अवसर पर की जाने वाली पूजा में कुछ खास नियम और विधियां होती हैं, जिनका पालन करने से पूजा का प्रभाव बढ़ जाता है और भगवान की कृपा प्राप्त होती है। Surya Gochar 2025:सूर्य का राशि और नक्षत्र परिवर्तन दोनों एक दिन, इन राशि वालों को करियर में मिलेगी खुशखबरी इस दिन व्रत रखना, भगवान की प्रतिमा या चित्र की आराधना करना, और श्रद्धा से भजन-कीर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। साथ ही पूजा के दौरान शुद्धता और सादगी का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जन्माष्टमी के ये नियम न केवल पूजा को सफल बनाते हैं, बल्कि मन और आत्मा को शुद्ध कर अगले साल तक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी देते हैं। ऐसे में इन नियमों का सही तरीके से पालन करना हर भक्त के लिए जरूरी है। Guru Gochar:12 साल बाद देवगुरु बृहस्पति का कर्क राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में आएगी सुख समृद्धि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:10 IST
Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान, होंगे सभी मनोकामनाएं पूर्ण #Predictions #National #KrishnaJanmashtami2025 #JanmashtamiPujaTips #JanmashtamiWishes #KrishnaJanmashtamiRituals #JanmashtamiDo’sAndDon’ts #JanmashtamiCelebrationTips #KrishnaJanmashtamiGuide #JanmashtamiPujaProcedure #SubahSamachar