Krishna Ji Ki Chhathi 2025: कान्हा जी की छठी आज, जानें पूजन विधि और महत्व
Shri krishna ji ki chhathi kab hai:आज कान्हा जी की छठी है।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद परंपरा के अनुसार छठवें दिन बाल गोपाल की छठी मनाई जाती है। हिंदू मान्यता के अनुसार जैसे घरों में शिशु जन्म के छह दिन बाद छठी का आयोजन होता है, उसी तरह भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद भी यह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इसे लड्डू गोपाल की छठी भी कहा जाता है। इस अवसर पर मंदिरों और घरों में विशेष पूजा, भोग और उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस दिन बाल गोपाल को स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाए जाते हैं और उन्हें प्रिय व्यंजन अर्पित किए जाते हैं। भक्त पूरे श्रद्धा भाव से पूजन करते हैं और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल कान्हा जी की छठी कब मनाई जाएगी। Bhadrapada Amavasya 2025:भाद्रपद अमावस्या पर करें विशेष स्तोत्र का पाठ, सुख-समृद्धि और शांति मिलेगी Hartalika Teej 2025:हरतालिका तीज पर करें इन मंत्रों का जाप, रिश्तों में बढ़ेगा प्रेम और विश्वास
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 19, 2025, 12:24 IST
Krishna Ji Ki Chhathi 2025: कान्हा जी की छठी आज, जानें पूजन विधि और महत्व #Festivals #National #Predictions #KanhaJiKiChhathiKabHai #KanhaJiKiChhathi2025 #SubahSamachar