Social Media Poetry: सुनो तो! पायलिया करती है क्या बात।

लड़कियों की विदाई परकृति चौबे द्वारा लिखा गया मार्मिक गीत- छन-छन करती घर आँगन में, शाम सुबह दिन रात! सुनो तो! पायलिया करती है क्या बात। बाबुल के घर कदम पड़े तो, आँगन की तुलसी कहलाई! पाँव महावर पड़े सजन घर, तुलसी से आँगन हो आई! आँचल में लेकर इतराए, सुख-दु:ख की सौगात! सुनो तो! पायलिया करती है क्या बात। मेंहदी की भीनी खुशबू में, अरमानों के रंग भरे हैं! कलियों से कोमल हाथों पर, शीशे जैसे ख़्वाब धरे हैं! भारी कदमों से लिपटे हैं, पीहर के जज़्बात! सुनो तो! पायलिया करती है क्या बात।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Social Media Poetry: सुनो तो! पायलिया करती है क्या बात। #Kavya #ViralKavya #SocialMediaPoetry #SubahSamachar