Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 62.34% बच्चे हुए पास
KSEAB Karnataka 10th Result 2025: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज, 2 अप्रैल को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in. पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.34% रहा। नियमित फ्रेशर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.14% रहा। 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन विवरण, जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी चाहिए। परिणाम में छात्र का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, विषयवार अंक, प्राप्त कुल अंक, ग्रेड, योग्यता स्थिति और डिवीजन जैसे विवरण होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:44 IST
Karnataka SSLC Result 2025: कर्नाटक बोर्ड ने जारी किया 10वीं का परिणाम, 62.34% बच्चे हुए पास #Education #National #Kseab #KseabResult #KarnatakaSslcResult2025 #SubahSamachar