Gurugram News: सरस्वती एनक्लेव जे ब्लॉक के आरडब्ल्यूए प्रधान बने कुलदीप

गुरुग्राम। सरस्वती एनक्लेव जे ब्लॉक क्षेत्र की आरडब्ल्यूए की आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें आरडब्ल्यूए से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों ने हिस्सा लिया। आम सभा में आरडब्ल्यूए के चुनाव निगम पार्षद महावीर यादव, अवनीश राघव, सरस्वती एनक्लेव आरडब्ल्यूए के प्रधान हरिओम, वाइस चेयरमैन रणबीर अत्री की देखरेख में कराए गए। इसमें कैप्टन कुलदीप गौड़ को प्रधान, संजीव कुमार उप प्रधान, संदीप पूनिया महासचिव, रविंद्र राणा सचिव, ज्ञानचंद को कोषाध्यक्ष चुना गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सरस्वती एनक्लेव जे ब्लॉक के आरडब्ल्यूए प्रधान बने कुलदीप #KuldeepBecameTheRWAPresidentOfSaraswatiEnclaveJBlock #SubahSamachar