Kullu News: कुल्लू ने पलकों पर बिठाईं नीता

कुल्लू। खो-खो विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहीं नीता ठाकुर को कुल्लू की जनता ने अपनी पलकों पर बिठाया। नीता का फूलमालाओं और पुष्प वर्षा से ऐसा स्वागत हुआ कि माहौल ही बदल गया। भारी संख्या में एकत्रित लोगों की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने तिरंगे के साथ नीता ठाकुर को देखा। नाचते-गाते हुए लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाटी डालकर अपनी खुशी का इजहार किया। सुबह 10:00 बजे से नगर परिषद कुल्लू के द्वार कॉलेज चौक पर लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। आधा घंटे के बाद यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों की भीड़ देखकर यहां ट्रैफिक संभालने के लिए दो अतिरिक्त जवान ड्यूटी देते रहे। खराहल घाटी के बेउगी गांव की नीता ठाकुर 12:06 बजे खुली जिप्सी में अपने कोच आदि के साथ जैसे ही कॉलेज चौक के गेट पर पहुंची तो लोगों ने खूब आतिशबाजी की। इसके बाद नीता का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। यहां से रोड शो प्रदर्शनी मैदान में पहुंचा। प्रदर्शनी मैदान में करीब 1:00 बजे तक विभिन्न संगठनाें ने नीता ठाकुर को सम्मानित किया।इसके बाद रोड शो ढालपुर से रामशिला तक निकाला गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खराहल के डीपीई देव चंद ठाकुर ने कहा कि नीता ने साबित कर दिखाया है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। बेउगी गांव की इस बेटी की कामयाबी से अब दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान खराहल स्कूल एसएमसी अध्यक्ष दोत राम राणा आदि मौजूद रहे। इन संगठनों ने नीता ठाकुर को किया सम्मानित कर्मचारी पेंशनर्स संघ खराहल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खराहल प्रबंधन समिति, नगर परिषद कुल्लू, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला कुल्लू युवा सेवा खेल विभाग, डीपीई संघ, कबड्डी संघ, शारीरिक संघ कुल्लू, पीटीएफ कुल्लू, जिला कुल्लू एथलेटिक्स संघ, हेडमास्टर कैडर ऑफिसर एसोसिएशन कुल्लू, कुल्लू कुराश संघ, लक्ष्मी महिला मंडल सेऊगी ठेला, पूर्व भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर सहित कई अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया। कुल्लू में खो-खो वर्ल्डकप जीतने वाली नीता ठाकुर के स्वागत समारोह में वाद्ययंत्र बजाते हुए और ल कुल्लू में खो-खो वर्ल्डकप जीतने वाली नीता ठाकुर के स्वागत समारोह में वाद्ययंत्र बजाते हुए और ल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू ने पलकों पर बिठाईं नीता #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindi #SubahSamachar