Kullu News: रामशिला और रासयन में भूस्खलन से घंटों बंद रहा कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग

कुल्लू। हाईवे-तीन पर कुल्लू से मनाली तक वामतट होकर वाहनों की आवाजाही घंटों बंद रही। मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय के साथ रामशिला और रायसन के पास भूस्खलन व चट्टानें गिरने से मार्ग बंद हो गया था। जिस कारण कुल्लू-मनाली वाया नग्गर-जगतसुख होकर यातायात ठप हो गया। सूचना के बाद एनएचएआई ने मशीनरी भेजी और मलबे व चट्टानों को हटाकर यातायात बहाल किया। बताया जा रहा है कि कुल्लू से रायसन तक हाईवे-तीन पर जगह-जगह पत्थर व चट्टानें गिर रही हैं। ऐसे में हाईवे के साथ जिला की सड़कों पर गाड़ियों में सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। बता दें कि 26 अगस्त को ब्यास नदी मेंं आई बाढ़ से कुल्लू-मनाली मुख्य मार्ग बंद हो गया है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने वामतट मार्ग को बहाल किया और अब कुल्लू से मनाली का संपर्क इसी सड़क मार्ग से जुड़ा है। एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने कहा कि रामशिला व रायसन के पास भूस्खलन के कारण चट्टानें गिरी थीं जिसको एनएचएआई ने सुबह ही खोल दिया है। कुल्लू से रायसन तक मार्ग बंद न हो, इसके लिए अथाॉरिटी के कर्मचारी गश्त भी कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 23:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: रामशिला और रासयन में भूस्खलन से घंटों बंद रहा कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar