Manali News: युवक को टांग में गोली मारकर आरोपी फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
मनाली के जगतसुख में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर देने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक जगतसुख के एक कैफे में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। आरोपी ने तैश में आकर दूसरे को रिवॉल्वर से टांग में गोली मारी तथा मौके से फरार हो गया। मनाली थाने से पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जगतसुख गांव के आसपास घेराबंदी कर देर रात को गिरफ्तार किया। आरोपी से रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान वीरेंद्र शर्मा पुत्र गांथू राम शर्मा गांव जगतसुख मनाली तथा घायल प्रियाल आचार्य पुत्र उर्विज आचार्य गांव शुरू डाकघर प्रीणी मनाली के तौर पर हुई है। प्रियाल को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास तथा आर्म्स एक्ट में मुकदमा दायर किया गया है तथा आगामी जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 14:50 IST
Manali News: युवक को टांग में गोली मारकर आरोपी फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #Manali #SubahSamachar