Kullu News: अब रोहतांग की वादियों के दीदार कर सकेंगे पर्यटक, मढ़ी तक जाने की अनुमति
समुद्रतल से 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित बर्फ से लकदक रोहतांग दर्रे का अब मनाली आने वाले पर्यटक दीदार कर सकेंगे। बर्फबारी के कारण 21 नवंबर को बंद हुआ रोहतांग दर्रा प्रशासन ने मढ़ी तक यातायात के लिए बहाल कर दिया है। हालांकि, सड़क पर पानी जमने के कारण फिसलन की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने इसकी समय सीमा निर्धारित की है। चौपहिया वाहन सुबह दस से दोपहर चार बजे तक मढ़ी तक जा सकेंगे, जबकि अन्य सभी प्रकार के वाहनों को 12 बजे से चार बजे तक ही इस मार्ग पर आवागमन करने की अनुमति रहेगी। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे टैक्सी चालकों व पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। रोहतांग दर्रा देश के कोने-कोने से मनाली पहुंचने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है। अटल टनल बनने के बाद बर्फ के दीदार के लिए पर्यटक लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं। लेकिन, अब पर्यटक रोहतांग की बर्फीली वादियों में भी बर्फ के बीच अठखेलियां कर सकेंगे। प्रशासन ने गुलाबा से कोठी के लिए शिफ्ट किया पुलिस बैरियर पुन: गुलाबा में स्थापित कर दिया है। सीमा सड़क संगठन ने बर्फबारी होने तक इस मार्ग की मरम्मत और देखरेख करने की हामी भर दी है। एसडीएम मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने 21 दिसंबर को सीमा सड़क संगठन और पुलिस के साथ मिलकर इस मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया था। इसमें पाया गया था कि राहला फाल के आसपास तीन-चार स्थानों पर पानी जम रहा है। 22 दिसंबर को सड़क पर जमी बर्फ को हटा दिया था। उपमंडलाधिकारी मनाली डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सड़क पर जहां भी बर्फ जमने की आशंका है, वहां पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात करने के भी आदेश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 20:46 IST
Kullu News: अब रोहतांग की वादियों के दीदार कर सकेंगे पर्यटक, मढ़ी तक जाने की अनुमति #CityStates #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #RohtangPass #SubahSamachar