Kullu News: कुल्लू-पीज सड़क खस्ताहाल, नहीं चल रहीं बसें

विद्यार्थियों, कर्मचारियों और मरीजों को हो रही सबसे ज्यादा परेशानीबरसात के मौसम में भूस्खलन से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई है सड़कसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ सटी महाराजा घाटी के ग्रामीणों को यातायात संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुल्लू-पीज रूट पर बसों का संचालन तीन माह से बंद है। इसका मुख्य कारण सड़क का खस्ताहाल होना है। लोक निर्माण विभाग अभी तक सड़क को बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं कर पाया है, जिस वजह से बसों का संचालन भी ठप है। विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।गौरतलब है कि बरसात के मौसम में जुलाई माह में हुई भारी बारिश के कारण कुल्लू-पीज सड़क कई जगहों पर भूस्खलन की चपेट में आई है। सड़क अभी छोटे वाहनों के लिए ही बहाल हो पाई है। बस सेवा बहाल न होने के कारण तीन पंचायतों के ग्रामीणों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और मरीजों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों को मजबूरन टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक संकट भी झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण सोमदेव, मोहर सिंह, चेतराम, छपेराम, मोहित ने कहा कि कुल्लू-पीज सड़क खस्ताहाल होने की वजह से तीन ग्राम पंचायतों पीज, शिल्हानाल और बुआई के ग्रामीणों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस संचालन न होना दिक्कतों को बढ़ा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से सड़क को जल्द बड़े वाहनों के लिए बहाल करने की मांग की है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि सड़क की मरम्मत का कार्य जारी है। बॉक्सएचआरटीसी की ओर से करवाया गया ट्रायल रहा असफलहिमाचल पथ परिवहन निगम ने कुल्लू-पीज सड़क पर बस संचालन के लिए हाल ही में ट्रायल करवाया था। इस रूट पर भेजी गई बस महज बुआई मोड़ तक ही पहुंच पाई। उससे आगे सड़क खराब होने की वजह से ट्रायल असफल रहा है। एचआरटीसी कुल्लू डिपो को सड़क खराब होने की वजह से बस संचालन रोकना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू-पीज सड़क खस्ताहाल, नहीं चल रहीं बसें #Kullu-PeezRoadInBadCondition #BusesNotRunning #SubahSamachar