UP Board Result 2025: हाईस्कूल में भी गोरखपुर की बेटियों ने किया टॉप, कुलसुम और अनन्या बनीं संयुक्त टॉपर
कुलसुम फातिमा और अनन्या मोदनवाल ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में 94.83 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉप किया है। कुलसुम, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, आर्यनगर की और अनन्या, कमला सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय इंटर कॉलेज तिहामुहम्मदपुर की अन्या जायसवाल 94.50, तीसरे पर 94.17 प्रतिशतअंक के साथ पीएसआईसी पटेल नगर भटहट और आरएस पब्लिक स्कूल काजीपुर हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:06 IST
UP Board Result 2025: हाईस्कूल में भी गोरखपुर की बेटियों ने किया टॉप, कुलसुम और अनन्या बनीं संयुक्त टॉपर #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #BoardResult2025 #UpBoardResult2025 #BoardExamResult #HighSchoolResult2025 #SubahSamachar