Baida: कुमार मंगत की कंपनी रिलीज करेगी सुपरनैचुरल थ्रिलर बैदा , यूपी के गोरखपुर में हुई शूटिंग
फिल्म बैदा का टीजर रिलीज हुए अभी चार दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और इसे 19 लाख लोगों ने अकेले यूट्यूब पर देख लिया है। इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे सोशल मीडिया की तो इसमें गिनती भी नहीं है और ये तब जब फिल्म में एक भी नामचीन चेहरा शामिल नहीं है। अभिनेता अजय देवगन का कारोबार संभालने वाले निर्माता कुमार मंगत की कंपनी पैनोरमा स्टूडियो ने ये टीजर अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है और उनकी कंपनी से ही रिलीज होने जा रही ये फिल्म इस सीजन की सबसे चौंकाने वाली फिल्म भी मानी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:14 IST
Baida: कुमार मंगत की कंपनी रिलीज करेगी सुपरनैचुरल थ्रिलर बैदा , यूपी के गोरखपुर में हुई शूटिंग #Entertainment #National #Baida #SubahSamachar