Kumbh Sankranti 2025: कब है कुंभ संक्रांति? सूर्य-शनि के मिलन पर करें स्नान-दान, जानें महत्व
Kumbh Sankranti 2025 Date: कुंभ संक्रांति हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, जब सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं, तब कुंभ संक्रांति मनाई जाती है। इस विशेष अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान, पूजा, ध्यान, जप, तप और दान करने से व्यक्ति को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसके पापों का क्षय होता है। इस दिन भगवान सूर्य की आराधना का विशेष महत्व होता है, क्योंकि सूर्य देव को ग्रहों का अधिपति माना जाता है। उनकी उपासना से व्यक्ति को समाज में प्रतिष्ठा और मान-सम्मान प्राप्त होता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल कुंभ संक्रांति किस दिन मनाई जाएगी और इसका शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है। Mahashivratri 2025:26 या 27 फरवरी कब है महाशिवरात्रि जानें सही तिथि से लेकर व्रत पारण मुहूर्त तक सबकुछ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:24 IST
Kumbh Sankranti 2025: कब है कुंभ संक्रांति? सूर्य-शनि के मिलन पर करें स्नान-दान, जानें महत्व #Festivals #National #KumbhSankranti2025 #SunSaturnConjunction2025 #KumbhSankrantiDateAndTime #SubahSamachar