Noida News: कुणाल ने सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक

1000 मीटर रिंग रेस और 500 मीटर रोड रेस में किया शानदार प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र कुणाल यादव ने सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीतकर जिले और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। गुरुग्राम के सेक्टर-46 स्थित एचएसवी ग्लोबल स्कूल में 13 से 16 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में देशभर के चुनिंदा सीबीएसई स्कूलों के स्केटर्स ने हिस्सा लिया।अंडर-19 श्रेणी में कुणाल ने 1000 मीटर रिंग रेस और 500 मीटर रोड रेस में मजबूत प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए। स्कूल की डायरेक्टर नीतू गुप्ता और प्रिंसिपल सारिका त्यागी ने इस उपलब्धि को कुणाल की मेहनत और अनुशासन का परिणाम बताया। कोच गजेंद्र यादव ने उसे एशियन गेम्स के लिए शुभकामनाएं दीं।कुणाल सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट में रहते हैं और उनका पैतृक गांव सर्फाबाद (सेक्टर-73) खिलाड़ियों की परंपरा के लिए जाना जाता है। उनके पिता जगदीश यादव (आरडब्ल्यूए अध्यक्ष) और माता पुष्पा यादव ने बेटे की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कुणाल ने सीबीएसई नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में जीते दो कांस्य पदक #KunalWonTwoBronzeMedalsInTheCBSENationalSkatingChampionship #SubahSamachar