Mercury: करोड़ों का कारोबार खड़ा कर देगा बुध, कुंडली में है बलवान तो हर शख्स सुनेगा आपकी बात

kundli me budh grah importance and impact in life: आपने अक्सर उन लोगों को देखा होगा, जो बातूनी तो होते ही हैं बल्कि अपने विशेष बोलने की कला से हर महफिल को लूट भी लेते हैं। दरअसल, आज की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण है संचार, जिसे अंग्रेजी में कम्यूनिकेशन कहा जाता है। अगर आप अच्छी बातचीत करने का हुनर जानते हैं, तो यकीन मानिए आप ना केवल करियर में बल्कि बिजनेस के क्षेत्र में भी सफलता हासिल कर सकते हैं। जाहिर है बोलने का कमाल है ही इतना प्यारा कि अक्कड़ से अक्कड़ व्यक्तिसे भी काम निकाला जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर कुछ लोग इतना अच्छा बोल कैसे बोल सकते हैं आखिर ऐसा क्या खास होता है उनके व्यक्तित्व में जो उनके कम्युनिकेशन को शानदार और दमदार बना देता है। दरअसल, इसे बुध ग्रह का प्रभाव माना जाता है। ज्योतिष में बुध को बुद्धि, वाणी, संवाद, गणित, तर्क, और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। कुंडली में उनके प्रभाव से व्यक्ति को बिजनेस में सफलता और करियर में अच्छे परिणाम मिलते हैं। इसके अलावा व्यक्ति अच्छा वक्ता भी बनता है। ऐसे में आइए बुध के प्रभाव और उसे मजबूत करने के उपाय विस्तार से जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mercury: करोड़ों का कारोबार खड़ा कर देगा बुध, कुंडली में है बलवान तो हर शख्स सुनेगा आपकी बात #Predictions #National #Mercury #MercuryImportanceInKundli #KundliMeBudhGrahImportance #BudhGrahUpay #BudhGrahUpayForSuccess #BudhGochar2025 #Budh12BhavAndImportanceInHindi #SubahSamachar