Kunwar Narayan Poetry: कुंवर नारायण की कविता 'व्यक्ति को विकार की ही तरह पढ़ना जीवन का अशुद्ध पाठ है'
व्यक्ति को विकार की ही तरह पढ़ना जीवन का अशुद्ध पाठ है। वह एक नाज़ुक स्पन्द है समाज की नसों में बन्द जिसे हम किसी अच्छे विचार या पवित्र इच्छा की घड़ी में भी पढ़ सकते हैं । समाज के लक्षणों को पहचानने की एक लय व्यक्ति भी है, अवमूल्यित नहीं पूरा तरह सम्मानित उसकी स्वयंता अपने मनुष्य होने के सौभाग्य को ईश्वर तक प्रमाणित हुई!
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 17:52 IST
Kunwar Narayan Poetry: कुंवर नारायण की कविता 'व्यक्ति को विकार की ही तरह पढ़ना जीवन का अशुद्ध पाठ है' #Kavya #Kavita #KunwarNarayan #कुंवरनारायण #SubahSamachar