Una News: महिलाओं और युवतियों में कुर्ती-स्कर्ट का ट्रेंड फिर लौटा

बाजारों में जमकर खरीदारी, फ्रॉक-शरारा की भी मांगकपड़ों और मनियारी की दुकानों में लोगों की उमड़ रही भीड़संवाद न्यूज एजेंसीऊना। बाजारों में कुछ समय पहले गायब कुर्ती-स्कर्ट का ट्रेंड दोबारा लौट आया है। महिलाओं से लेकर युवतियां भी इसे पसंद कर रही हैं। शादियों में डिजाइनर कुर्ती-स्कर्ट पहनकर महिलाएं एवं युवतियां अपने सौंदर्य को चार चांद लगा रही हैं। बाजारों में महिलाएं खूब खरीदारी कर रही हैं। शादी में खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं कुर्ती-स्कर्ट की खरीदारी कर रही हैं। शादियों के सीजन के चलते बाजारों में दोबारा रौनक लौट आई है। सर्दी की शुरुआत में फीका पड़ा कारोबार अब रफ्तार पकड़ने लगा है। दुकानों में लोगों की लग रही भीड़ को देखकर कारोबारियों के भी चेहरे चहक उठे हैं। कारोबारियों का कहना है कि अब कारोबार पटरी पर उतरने लगा है। देर शाम तक बाजारों में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। वहीं, शादियों के सीजन के चलते कपड़ों और मनियारी की दुकानों में लोगों की ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। दुल्हन की बरी से लेकर लेन-देन के लिए बाजारों में खरीदारी हो रही है।कुर्ती-स्कर्ट की 1800 रुपये से लेकर 2000, 2500, 3000 रुपये तक बिक्री हो रही है। वहीं फ्रॉक-छरारा, कोर्ट सेट और धोती सूट महिलाओं की पहली पसंद बना हुआ है। जबकि लहंगे की ओर युवतियों का रुझान घट गया है। फ्रॉक शरारा की 1500 से 1800, 2000 रुपये तक खरीदारी हो रही है। दुकानदार दीपक कपिला ने बताया कि युवतियां और महिलाएं कुर्ती-स्कर्ट की खरीदारी कर रही है। युवतियों में फ्रॉक छरारा, कोर्ट सेट, धोती सूट की भी भारी मांग है। वहीं, महिलाएं शादियों के लिए फैंसी सूटों की खरीदारी कर रही हैं। हेंड वर्क सूटों की भी बाजार में भारी मांग है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2025, 16:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: महिलाओं और युवतियों में कुर्ती-स्कर्ट का ट्रेंड फिर लौटा #Kurti-skirtTrendIsBackAmongWomenAndGirls #SubahSamachar