Kushinagar: ट्रक से टकरा कार के उड़े परखच्चे, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार में एनएच-28 पर सड़क के उत्तरी लेन पर रविवार की रात लगभग पौने नौ बजे जोकवा बाजार में खड़े ट्रक में कार चालक ने टक्कर मार दी। इससे कर सवार एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बिहार प्रांत के मोतीहारी जिले के अविनाश झा (45) और संजीव पांडेय (40) किसी काम से गोरखपुर गए थे। वापस बिहार जाते समय जब तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार में पहुंचे थे, जहां पहले से खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें अविनाश झा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को फाजिलनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहां प्राथमिक उपचार के बाद संजीव पांडेय की स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 22:57 IST
Kushinagar: ट्रक से टकरा कार के उड़े परखच्चे, एक युवक की मौत, दूसरा घायल, अस्पताल में कराया भर्ती #CityStates #Kushinagar #KushinagarHindiNews #KushinagarLatestNews #KushinagarPolice #KushinagarAccidentNewsToday #SubahSamachar