Kushinagar News: शिकायतों के निस्तारण में कुशीनगर पुलिस चौथी बार अव्वल

शिकायतों के निस्तारण में कुशीनगर पुलिस चौथी बार अव्वलजारी हुआ पब्लिक अप्रूवल रेटिंग का परिणाम पडरौना। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के निर्देश पर की जा रही पब्लिक अप्रूवल रेटिंग का परिणाम 12 जनवरी को जारी हुआ। दिसंबर माह के परिणाम में गोरखपुर मंडल में कुशीनगर जनपद की पुलिस चौथी बार अव्वल रही। इसके पूर्व पिछले तीन माह में कुशीनगर पुलिस लगातार आगे रही है। इस सर्वेक्षण में आईजीआरएस पर की गई शिकायतों के निस्तारण, ट्विटर पोल, डायरेक्ट पोल, एफआईआर फीडबैक, पीआरवी रिस्पांस टाइम पासपोर्ट/चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के फीडबैक को आधार बनाया गया है। पुलिस के प्रति लोगों की राय जानने के लिए गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार ने पब्लिक अप्रूवल रेटिंग लागू किया है। इसमें जनता अपने थाना क्षेत्र के बारे में ऑनलाइन राय देती है।पुलिस रिपोर्ट कार्ड में कुशीनगर 83.58 प्रतिशत अंक पाकर मंडल में अव्वल है। महराजगंज 82.62 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे नंबर पर है। देवरिया 79.12 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे नंबर है। वहीं गोरखपुर जनपद 70.13 अंक पाकर हर बार की तरह सबसे पीछे है।वर्जनगोरखपुर मडंल में चौथी बार जनपद अव्वल है। सभी पुलिसकर्मियों और जनता का सहयोग से यह संभव हो रहा है। सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें। आईजीआरस की मॉनिटरिंग खुद करता हूं। फरियादियों की शिकायत पर कार्रवाई की समीक्षा की जाती है। धवल जायसवाल, एसपी कुशीनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: शिकायतों के निस्तारण में कुशीनगर पुलिस चौथी बार अव्वल #KushinagarPoliceTopsInRedressalOfComplaintsForTheFourthTime #SubahSamachar