Kullu News: काईस में शुद्धिकरण के लिए किया कुष्टू काहिका
माता दशमी वारदा के आदेश के बाद कारकूनों ने निभाई परंपरासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। अधिष्ठात्री माता दशमी वारदा के आदेश पर काईस में सोमवार को कुष्टू काहिका का आयोजन किया गया। परंपरा का निर्वहन कर जगह का शुद्धिकरण किया। माता दशमी वारदा के कारकूनों ने सभी देव परंपराओं का निर्वहन किया। काहिका उत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला। काईस में दिनभर चहल-पहल रही। वर्ष 2023 में काईस में बादल फटने की घटना के बाद मंदिर के मलबे की चपेट में आने से चंसारी गांव के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद जगह के शुद्धिकरण के लिए माता ने कुष्टू काहिका का आदेश सुनाया था। कारकूनों ने माता दशमी वारदा से समय मांगा। माता ने सोमवार का दिन कुष्टू काहिका के लिए तय किया था। माता दशमी वारदा के कारदार दोत राम ठाकुर ने कहा कि माता दशमी वारदा के आदेश के अनुसार काईस में कुष्टू काहिका में सभी देव परपंराओं का निर्वहन किया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:02 IST
Kullu News: काईस में शुद्धिकरण के लिए किया कुष्टू काहिका #KushtuKahikaDoneForPurificationInKais #SubahSamachar