Firozabad News: गांव जाटऊ में गिरा कच्चा मकान, छह लोग घायल
फिरोजाबाद/नारखी। नारखी थाना क्षेत्र के गांव जाटऊ निवासी ठाकुरदास का मकान मंगलवार दोपहर अचानक गिर पड़ा। मकान के मलबे में 6 लोग दब गए। हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह से बाहर निकाला। घायलों को उपचार को सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। घायलों की हालत गंभीर होने पर उनको उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।गांव जाटऊ में ठाकुरदास परिवार के साथ कच्चे मकान में निवास करते है। उनके परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है। उनके पास मात्र एक बीघा जमीन है। मजदूरी करके वह किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करते है। मंगलवार दोपहर परिवार के कुछ लोग घर के बाहर धूप में बैठे और कुछ लोग घर के अंदर थे। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे कच्चा मकान अचानक भर भराकर गिर पड़ा। हादसा होते ही पीड़ित परिजनों में चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने मलबे में दबे ठाकुरदास (45), लक्ष्मी देवी (42), सपना (18), ऋषि कुमार (6), कन्हैया (7) और बेबी (6) को बाहर निकाला। हादसे की जानकारी होते ही सीओ टूंडला प्रवीन कुमार तिवारी के साथ थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा। यहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उनको उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय का कहा है कि मकान कच्चा था। हादसे में छह लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है। घटना के बारे में तहसील प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 23:49 IST
Firozabad News: गांव जाटऊ में गिरा कच्चा मकान, छह लोग घायल # #FirozabadNews #NarkhiBlock #VillageJatau #6PeopleInjured #SubahSamachar