Chamba News: कुठेड़-एक, कैल, चुवाड़ी और रायपुर स्कूल प्रबंधन समितियां जिले में अव्वल
चंबा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सरू चंबा में समग्र शिक्षा के तहत उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीएम चंबा अमित मेहरा मुख्य अतिथि रहे, जबकि उच्च शिक्षा उपनिदेशक भाग सिंह और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा समग्र शिक्षा की जिला परियोजना अधिकारी कमलेश ठाकुर ने प्रस्तुत की। डाइट मीडिया समन्वयक डॉ. कविता बिजलवान ने विद्यालयों की समुदाय में भागीदारी के महत्व पर अपने विचार रखे और कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा की। इस दौरान सरकारी स्कूलों की प्रबंधन समितियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता देते हुए विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। कुठेड़-एक, कैल, चुवाड़ी और रायपुर की स्कूल प्रबंधन समितियां जिले में पहले स्थान पर रही हैं। प्राथमिक स्तर पर इन स्कूलों को मिला पुरस्कार - प्रथम: राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेड़-1 - द्वितीय: राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुंडा - तृतीय: केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला साहो माध्यमिक स्तर पर छाए ये स्कूल- प्रथम: राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैल - द्वितीय: राजकीय माध्यमिक पाठशाला परेल - तृतीय: राजकीय माध्यमिक पाठशाला सवाई वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर ये स्कूल रहे अव्वल- प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी - द्वितीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली - तृतीय: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनेड़ पीएम श्री विद्यालयों को भी मिला अवार्ड - प्रथम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर - द्वितीय: राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल चंबा - तृतीय : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी - प्राथमिक स्तर पर पीएम श्री स्कूल मैहला प्रथम रहा है। शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। फिरोज कुमार, ओम प्रकाश, श्याम लाल, गणेश दत्त, विनय कुमार, नारद, रेखा गख्खड़, मुकेश शर्मा, नवनीत कुमार, राजेंद्र कुमार, संगीता, विनोद कुमार, दीपिका, कमलेश्वर, महेंद्र, बलवीर सिंह, बबीता शर्मा, जीवन बाला, हुगत राम, राजीव कुमार, कुलदीप सिंह, युद्धवीर, डिंपल कुमारी, नाहिद खान, रणजीत सिंह, सुनील कुमार, भिंदर तथा तस्लीम शेख को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट टीचर पुरस्कार से अध्यापक को सम्मानित करते मुख्यतिथि। -संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 23, 2025, 18:51 IST
Chamba News: कुठेड़-एक, कैल, चुवाड़ी और रायपुर स्कूल प्रबंधन समितियां जिले में अव्वल #ChambaNews #TodayChambaNews #ChambaHindiNews #SubahSamachar