KVS Admission 2025: केवीएस में प्रवेश के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म
KVS Registration: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवीएस प्रवेश 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 24 मार्च, 2025 कर दी है। बालवाटिका 1 और 3 तथा कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी जारी है। इच्छुक माता-पिता और अभिभावक केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में नए प्रवेश के संबंध में इस कार्यालय के पत्र संख्या दिनांक 05.03.2025 के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि बालवाटिका 1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24.03.2025 (रात 10:00 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है।" इस तारीख तक भरें फॉर्म पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च, 2025 थी, लेकिन अब इसे तीन दिन बढ़ाकर 24 मार्च, 2025 कर दिया गया है। इससे अधिक अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन कराने का मौका मिलेगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पंजीकृत छात्रों की चयनित और प्रतीक्षा सूची की अनंतिम सूची 28 मार्च, 2025 को जारी की जाएगी। नोटिस में आगे कहा गया है, "इसके अलावा, बालवाटिका 1 और 3 (जहां भी लागू हो) के लिए लॉटरी अब 26.03.2025 के बजाय 28.03.2025 को आयोजित की जाएगी, जैसा कि केवीएस (मुख्यालय) के पत्र दिनांक 17.03.2025 के माध्यम से पहले ही सूचित किया जा चुका है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:13 IST
KVS Admission 2025: केवीएस में प्रवेश के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म #Education #National #SubahSamachar