KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, बढ़ाई गई आखिरी तारीख
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। इससे उन आवदकों को फायदा मिलेगा जो अभी तक इन पदों के लिए किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए थे। अब उनके पास आवेदन करने का अच्छा मौका है। कई दिनों से चल रही आवेदन प्रक्रिया का 26 दिसंबर आखिरी दिन था। लेकिन इसे अब बढ़ाकर 02 जनवरी कर दिया गया है। बता दें कि ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के कई पदों पर की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाकर करना होगा।केवीएस वैकेंसी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच दिसंबर 2022 से शुरू है। केंद्रीय विद्यालयों की इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 02 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 08:45 IST
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, बढ़ाई गई आखिरी तारीख #GovernmentJobs #Jobs #National #KvsVacancy2022 #KvsVacancy #KvsRecruitment2022 #KvsRecruitment2022Notification #Kvs13404Vacancies #KvsVacancy2022News #SarkariNaukari #SubahSamachar