Una News: मुच्छाली में 50 कामगारों की करवाई केवाईसी
पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा योजनाओं का लाभसंवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। बंगाणा उपमंडल के मुच्छाली गांव में सोमवार को कामगार कल्याण बोर्ड ऊना के सौजन्य से पंजीकृत 50 मजदूरों की केवाईसी प्रक्रिया पूरी की गई। यह कार्य विभाग के अधिकारियों दिनेश कुमार और दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया। इस पहल का उद्देश्य पंजीकृत मजदूरों का सही रिकॉर्ड सुनिश्चित करना और एक्टिव लाभार्थियों का डेटा अद्यतन करना है। ताकि वे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकें।इस मौके पर ग्राम पंचायत के उप प्रधान अजय शर्मा, किसान प्रवीण कुमार, अमरजीत और संजीव कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मजदूरों ने इस प्रक्रिया को सराहा और इसे अपने हितों के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इस केवाईसी अभियान से कामगारों को न केवल योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, बल्कि उनका डेटा भी सुरक्षित और स्टीक रूप से रिकॉर्ड किया जाएगा।कामगार कल्याण बोर्ड की इस पहल से स्थानीय मजदूरों में जागरूकता बढ़ी है और यह सुनिश्चित हुआ है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बोर्ड के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवाने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 17:11 IST
Una News: मुच्छाली में 50 कामगारों की करवाई केवाईसी #KYCDoneFor50WorkersInMuchali #SubahSamachar